YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन की मुख्य भूमि में प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाला प्रस्ताव मृतप्राय : लैम

 चीन की मुख्य भूमि में प्रत्यर्पण की अनुमति देने वाला प्रस्ताव मृतप्राय : लैम

हांगकांग की बीजिंग समर्थक नेता कैरी लैम ने कहा कि चीन की मुख्य भूमि में प्रत्यर्पण की अनुमति देने से संबंधित प्रस्ताव अब ‘मृतप्राय’ है। लेकिन उन्होंने उसे वापस लेने की प्रदर्शनकारियों की मांग पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। विभिन्न मार्च और पुलिस के साथ अलग-अलग हिंसक टकरावों के बाद हाल के दिनों में यह व्यावसायिक नगर मुश्किल दौर में प्रवेश कर गया है। लैम ने कहा इस बारे में अब भी संदेह है कि सरकार विधाई परिषद के साथ प्रक्रिया फिर से शुरू करेगी या नहीं। उन्होंने कहा मैं फिर कहती हूं कि ऐसी कोई योजना नहीं है। विधेयक मृतप्राय हो गया है।
ठंडे बस्ते में डाल दिए गए इस विधेयक के विरोध में रैलियां निकाली गई थीं। इस विधेयक से चीन में प्रत्यर्पण की इजाजत मिल जाएगी। इन रैलियों ने अब व्यापक आंदोलन का रूप ले लिया है। लोकतांत्रिक सुधारों तथा घटती आजादी पर विराम लगाने की मांग की जाने लगी है। बीजिंग समर्थक नेताओं एवं पुलिस अधिकारियों के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ा है। हाल के हफ्तों में लैम सार्वजनिक रूप से सामने भी नहीं आईं। उन्होंने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

Related Posts