YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोरोना ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 24 घंटे में मिले 3545 नए संक्रमित, 27 की मौत

 कोरोना ने फिर बढ़ाई रफ्तार, 24 घंटे में मिले 3545 नए संक्रमित, 27 की मौत

नई दिल्ली । देश में कमजोर पड़ने के बाद कोरोना वायरस फिर हमलावर है उसकी संक्रमण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना के 3545 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। मौत के इन नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना के चलते अब तक 5 लाख 24 हजार 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं नए संक्रमित मिलने के बाद देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 हजार 688 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3549 कोरोना संक्रमित ठीक हुए है। इसके साथ देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 करोड़ 25 लाख 51 हजार 248 हो गई है। देश में इस वक्त रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 16 लाख 59 हजार 843 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके साथ ही देश में वैक्सीनेशन की संख्या 1,89,81,52,695 हो गई है।
वहीं बीते गुरुवार को सरकार की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक 3275 नए मरीज मिले थे। जबकि इस दौरान 55 मरीज़ों की मौत हो गई थी। गुरुवार को बुधवार के मुकाबले कोरोना के मामले 2.2 फीसदी ज्यादा हैं। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। पिछले 24 घंटे में यूपी में 361 कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे अधिक मामले दिल्ली में सामने आए थे। दिल्ली में 1354 नए संक्रमित मिले थे, हरियाणा में 571, केरल में 386, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र में 188 संक्रमित मिले थे। वहीं गुरुवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक रिकवरी रेट 98.74 फीसदी थी। वहीं 3010 लोग कोरोना से ठीक हुए थे। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3 लाख 27 हजार टेस्ट किये गए थे।
अध्ययन में पाया गया कि जहां कोविड के मरीज मौजूद थे वहां के इर्द गिर्द की हवा में वायरस मिल सकता है, यही नहीं जहां मरीज मौजूद थे वहां का पॉजिटिविटी रेट भी ज्यादा था। अध्ययन से यह बात भी सामने आई कि वायरस अस्पताल के आईसीयू और गैर-आईसीयू वॉर्ड में मौजूद था, जिससे यह पता चलता है कि मरीज ने हवा में वायरस छोड़ दिया था। अध्ययन में पाया गया कि हवा में जीवित वायरस था जो किसी भी जीवित कोशिका को संक्रमित कर सकता था और यह लंबी दूरी तक फैल सकता था
 

Related Posts