मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कहा है कि अगर महेन्द्र सिंह धोनी शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान रहते तो उसे इतने मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ता। सीएसके आईपीएल के इस 15 वें सत्र में अपने अधिकांश मैच हार कर प्लेऑफ की दौड़ से तकरीबन बाहर हो गयी है। सीएसके ने इस सत्र की शुरुआत में ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को कप्तान बनाया था पर टीम की लगातार हार और अपने प्रदर्शन में आई गिरावट को देखते हुए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद फिर धोनी को टीम की कमान सौंपी गयी पर तब तक समय निकल गया। सहवाग के अनुसार कप्तान बदलने से भी टीम के प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ा।
उन्होंने कहा कि अगर धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते सीएसके को इतने मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ता। सहवाग ने कहा, ' टीम प्रबंधन ने पहली गलती सत्रकी शुरुआत में की जब उन्होंने घोषणा की कि धोनी कप्तानी नहीं करेंगे और जडेजा टीम के नए कप्तान होंगे। यह एक गलत फैसला था। कोई अंतिम ग्यारह तय नहीं थी। पारी की शुरुआत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सहित बल्लेबाजों ने रन नहीं बनाए और यहीं से हालात बिगड़ते गये। वहीं अगर धोनी शुरू से ही कप्तान बने रहते तो सीएसके शायद इतने मैच नहीं हारती।'
स्पोर्ट्स
धोनी ही कप्तान रहते तो इतने मैच नहीं हारती सीएसके : सहवाग