लुधियाना । आम आदमी पार्टी (आप) सादगी का लाख दावा कर ले, लेकिन उनके विधायकों की रईसी पोल खोल रही है। जी हां, हम बात कर रहे हैं लुधियाना पश्चिम से आप विधायक गुरप्रीत गोगी की। विधानसभा चुनाव के दौरान जब वह नॉमिनेशन कराने पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी सादगी दिखाने की पूरी कोशिश की थी। खुद स्कूटर चलाकर पर्चा दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वे चमचमाती पोर्शे कार की ठाठ से सवारी करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि आप विधायक गुरप्रीत गोगी अपनी पोर्शे कार से विधानसभा पहुंचे थे। उनकी यह कार उस समय आकर्षण का केंद्र बन गई। लोग अपने मोबाइल फोन में इस पल को कैद करते दिखे। आपको बता दें कि चुनावी हलफनामे में उन्होंने करीब छह करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति का खुलासा किया है। आप विधायक की यह रईसी भारतीय जनता पार्टी को रास नहीं आई। बीजेपी यूथ के राष्ट्रीय सचिव तेंजेंद्र सिंह बग्गा ने उनका वीडिया ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब आम आदमी करोड़ो की कार भी नहीं चला सकता?' आपको बता दें कि करोड़ों रुपये की कार से चलने वाले आप विधायक की चौतरफा चर्चा हो रही है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, 'वाह रे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी चुनाव से पहले स्कूटर जीतने के बाद करोडों की पोर्शे कार लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी जी पोर्शे कार में अपने ऑफिस पहुंचे ये वही शख्स हैं जो अपना नॉमिनेशन भरने के लिए स्कूटर पर गए थे। ये ठगने का खेल ज्यादा दिन नहीं चलेगा।
रीजनल नार्थ
नामांकन स्कूटर पर, ऑफिस पोर्शे कार से पंजाब के आप विधायक के बदले ठाठ