मृणाल ठाकुर ने हाल ही में फिल्म 'जर्सी' के फेलियर के बारे में बात की और उन कारणों पर चर्चा की जिनकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। साथ ही मृणाल ने यह भी कहा कि फिल्म की ओरिजिनल कॉपी यूट्यूब पर फ्री में मौजूद होना भी उसके फ्लॉप होने का मेन रीजन है। वहीं फिल्म के फ्लॉप होने की एक वजह यश की 'केजीएफ 2' को भी माना जा रहा था। 'जर्सी' की बात करें तो वो 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मृणाल ने कहा, "फिल्म को इस तरह से परफॉर्म करते देखना बहुत डिसअपॉइंटिंग है, लेकिन 'जर्सी' की असफलता के पीछे कई कारण हैं। मेन कारण है कि 'जर्सी' की ओरिजिनल कॉपी यूट्यूब पर फ्री में मौजूद है। मुझे नहीं पता कि अब ऑडियंस क्या देखना चाहती है। जैसे अब उन्हें साउथ की फिल्में जैसे 'RRR', 'KGF-2' और 'पुष्पा' पसंद आ रही हैं। शायद अब लोग लार्जर देन लाइफ वाला कंटेंट देखना चाहते हैं।"