नई दिल्ली । श्रीलंका की इकॉनमी का बुरा हाल है। देश भर में लोग राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले को लेकर गोताबाया राजपक्षे ने पीएम महिंदा राजपक्षे से बात की है। गहराते आर्थिक संकट के कारण गोताबाया ने महिंदा से पद छोड़ने की अपील की है। श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका के पीएम पद से इस्तीफा देने पर अपनी सहमति जताई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि अगर श्रीलंका में लगातार आर्थिक संकट का एकमात्र समाधान उनका इस्तीफा है तो वह इस्तीफा देने को तैयार हैं। आसान भाषा में इसका मतलब यह है कि महिंदा राजपक्षे जल्द ही पीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रपति गोताबाया ने 7 मई से एक बार फिर इमरजेंसी लगा दी है। इमरजेंसी लगने के बाद श्रीलंकाई पुलिस को यह अधिकार मिल चुका है कि पुलिस जिसे जब चाहे मनमाने तरीके से हिरासत में ले सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि गोताबाया राजपक्षे सरकार का विरोध कर रहे लोग इमरजेंसी में सबसे अधिक पीड़ित हो सकते हैं। श्रीलंका अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है। आम लोगों को खाने पीने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले सामानों तक की भारी किल्लत है। हॉस्पिटल्स में दवाइयों तक कमी हो गई है। पिछले एक महीने से अधिक से पूरे देश में आठ घंटे से अधिक की बिजली कटौती की जा रही है। इस सबके खिलाफ जनता एक महीने से अधिक से विरोध-प्रदर्शन कर रही है।
वर्ल्ड
संकट में घिरे श्रीलंका के पीएम, जल्द इस्तीफा दे सकते हैं महिंदा राजपक्षे