YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 चक्रवाती तूफान असानी' दिखाएगा असर अलर्ट पर ओडिशा, पश्चिम बंगाल दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

 चक्रवाती तूफान असानी' दिखाएगा असर अलर्ट पर ओडिशा, पश्चिम बंगाल दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी

नई दिल्ली । उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में सोमवार से फिर गर्मी बढ़ने के आसार हैं। इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है। विभाग ने बताया कि देश के इन हिस्सों में 9 मई से हीटवेव का नया दौर शुरू हो रहा है। साथ ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में गहरे दबाव का क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान असानी में बदल गया है। जिसके चलते 10 मई से 12 मई के बीच कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 9 मई से दोबारा लू चलने का अनुमान है। वहीं, विभाग ने आगामी चार दिनों तक राजस्थान के बांसवाडा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, टोंक, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू में लू चलने की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान के 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं। विभाग के अनुसार, उत्तर मध्य महाराष्ट्र में 8 और 9 मई, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 से 12 मई और दक्षिण हरियाणा-दिल्ली और दक्षिण पंजाब में 10-12 मई के दौरान हीट वेव की स्थिति तैयार हो सकती है। बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी के ऊपर बना चक्रवात 'असानी' रविवार शाम को अधिक तीव्र होकर एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया, क्योंकि यह उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों की दिशा में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया था। मौसम विभाग ने कहा, मंगलवार को 'असानी' के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और ओडिशा तट से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने असानी की गति और तीव्रता के अपने पूर्वानुमान में कहा, इसके बाद गंभीर चक्रवाती तूफान के बुधवार को भयानक चक्रवाती तूफान में बदलने और गुरुवार तक गहरे दबाव में बदलने की संभावना है।  यह कहते हुए कि यह प्रणाली ओडिशा या आंध्र प्रदेश में नहीं आएगी, आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात पूर्वी तट के समानांतर चलेगा और मंगलवार शाम से बारिश होने का कारण बनेगा। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने कहा कि राज्य सरकार ने बचाव अभियान के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। 
 

Related Posts