YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 विश्व कप के लिए कुलदीप , चहल को शामिल करें : हरभजन

टी20 विश्व कप के लिए कुलदीप , चहल को शामिल करें : हरभजन

मुम्बई । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिये। .  कुलदीप और चहल ने आईपीएल के इस 15 वें सत्र में इस बार शानदार प्रदर्शन  करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं । चहल ने सबसे ज्यादा 22 जबकि कुलदीप ने 18 विकेट लिए हैं। 
इसी को देखते हुए हरभजन ने कहा कि विश्व कप में कुलदीप और चहल की जोड़ी अहम भूमिका निभा सकती है। 
हरभजन ने कहा, मुझे नहीं पता कि चयनकर्ताओं ने इस जोड़ी को क्यों हटाया था, मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि आपको इस जोड़ी को वापस लाना होगा। मेरा मानना है कि कुलदीप और चहल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए शानदार रहा है। जब भी ये दोनो एकसाथ खेले हैं, तब इन्होंने मध्य क्रम में विकेट लिए हैं। फिर चाहे वह टी 20 हो, एकदिवसीय हो  या कोई भी और प्रारुप। यह जोड़ी एकसाथ खेलते हुए सफल रही है। 
आईपीएल में इस बार राजस्थान रॉयल्स की सफलता के पीछे चहल की अहम भूमिका है जबकि 
कुलदीप की अगर बात करें तो इस चाइनामैन गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में केकेआर के लिए 5 मैच खेले थे जबकि 2021 में इन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला पर दिल्ली कैपिटल्स में आते ही कुलदीप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। 
 

Related Posts