नवी मुंबई । मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स अपने आईपीएल अभियान का अच्छा समापन करना चाहते हैं। आईपीएल में अपनी टीम को लगातार दो मैच जिताने वाले सैम्स ने कहा कि प्लेऑफ से बाहर होने के बाद भी उनकी टीम इस टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने के इराद से उतरेगी। मुंबई की टीम अब तक आठ हार और दो जीत के साथ ही अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर खिसक गयी है। सैम्स ने कहा, ‘ यह तय है कि हम प्लेऑफ में नहीं जाएंगे पर हम टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को ऐसे खेलना चाहते हैं जैसे किसी ‘मिनी आईपीएल' के लिए खेल रहे हों।' सैम्स ने कहा, ‘आखिरी छह में से हम दो मैच खेल चुके हैं। इस साल अब हम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हैं पर हम अगले साल की तैयारी तो कर ही सकते हैं।' उन्होंने कहा, ‘हमें अब बेहतर प्रदर्शन कर बाकी बचे हुए मैचों को जीतना है जिसको लेकर हम प्रेरित हैं। हम आईपीएल को सकारात्मक तरीके से समाप्त करना चाहते हैं। हम अपनी टीम को आने वाले समय में एक बार फिर बेहतर साबित करेंगे।' गौरतलब है कि आईपीएल का यह 15 वां सत्र पांच बार की विजेता मुम्बई के लिए अच्छा नहीं रहा ओर वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। टीम की बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी उम्मीद के अनुरुप नहीं रही यहां तक की कप्तान रोहित शर्मा भी रन नहीं बना पाये।
स्पोर्ट्स
आईपीए के बचे हुए मैच जीतना चाहते हैं : सैम्स