YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में कोरोना संक्रमण के 3,207 नए मामले सामने आये, 29 और लोगों की मौत 

 देश में कोरोना संक्रमण के 3,207 नए मामले सामने आये, 29 और लोगों की मौत 

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा तो घटा है पर अभी भी इसके मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में कोविड-19 संक्रमण के 3,207 नए मामले सामने आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की तादाद बढ़कर 4,31,05,401 पहुंच गयी है हालांकि जिन मरीजों का इलाज किया जा रहा है उनकी संख्या कम होने के साथ ही 20,403 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों अनुसार देश में संक्रमण से 29 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,093 पहुंच गई है। 
वहीं पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 232 की कमी आई है जो एक सकारात्मक संकेत है। इससे पता चलता है कि मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 फीसदी है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.95 फीसदी और साप्ताहिक दर 0.82 फीसदी है। देश में अभी तक कुल 4,25,60,905 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.22 फीसदी ही रह गयी है। वहीं देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी जबकि  संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 
 

Related Posts