मुंबई ।चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 में6,000 रन बनाने वाले दूसरे कप्तानहैं। धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 21 रनों की अपनी पारी के दौरान ही कप्तान के तौर पर अपने 6,000 रन भी पूरे किए। इस प्रकार वह विराट कोहली के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। धोनी जब पारी के 18वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्हें यह रिकार्ड पूरा करने के लिए केवल चार रनों की जरुरत थी। उन्होंने मिचेल मार्श की गेंद पर छक्का लगाकर अपने 6,000 रन पूरे किए। इससे पहले कोहली ने टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 190 मैच खेलकर 48 अर्धशतकों और पांच शतकों की सहायता से 6,451 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स
टी20 में 6,000 रन बनाने वाले दूसरे कप्तान हैं धोनी