YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू  - टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सीएनजी का दिया जाएगा ऑप्शन

सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू  - टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सीएनजी का दिया जाएगा ऑप्शन

नई दिल्ली । जानी-मानी कंपनी हुंडई और किआ भी भारतीय बाजार में कई नई सीएनजी कारों को लॉन्च कर सकती हैं। किआ कंपनी देश में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करेगी।  किआ ने भारत में सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसमें 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा। सोनेट सीएनजी को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसका इंजन 118बीएचपी और 172 एनएम का टार्क जनरेट करता है। हालांकि, सोनेट सीएनजी के पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट हो सकती है। यह जल्द ही लॉन्च होने वाली नई मारुति ब्रेज़ा को टक्कर देगी।
 किआ सॉनेट सीएनजी की तरह, हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ उतारा जाएगा। इसे सॉनेट सीएनजी की तरह पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। छोटी एसयूवी में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.0एल 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। रेगुलर वेरियंट के मुकाबले यह गाड़ी थोड़ी कम पावर और टॉर्क ऑफर करेगी। किआ ने भारतीय बाजार में केरेंस थ्री रो एमपीवी के सीएनजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। किआ ने सीएनजी ऑप्शन के लिए 1।4 लीटर टर्बो पेट्रोल का विकल्प चुना है। कैरेंस को 1.5एल एनए पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया गया है।
 

Related Posts