YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विलियमसन के फार्म को लेकर परेशान नहीं मूडी 

विलियमसन के फार्म को लेकर परेशान नहीं मूडी 

मुम्बई । आईपीएल के इस 15 वें सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन अब तक बल्लेबाजी में असफल रहे हैं।  इसके बाद भी टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी परेशान नहीं हैं। मूडी के अनुसार विलियमसन जल्द ही इस लय में आकर ढ़ेरों रन बनाएंगे। वहीं विलियमसन की जगह राहुल त्रिपाठी से पारी की शुरुआत कराने पर मूडी ने कहा, 'हमने इस बारे में सोचा जरूर था पर बाद में हमें लगा कि त्रिपाठी, एडन मारक्रम और निकोलस पूरन तीन-चार और पांचवें नंबर पर टीम की बल्लेबाज़ी को अधिक मज़बूती दे सकते हैं , इसलिए उनका बल्लेबाज क्रम नहीं बदला गया। 
उन्होंने कहा कि विलियमसन एक शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं और इसलिए उनके फ़ॉर्म पर सवाल उठाना कहीं से भी सही नहीं का जा सकता क्योंकि पिछले मैच में उन्हें एक भी गेंद खेलने का अवसर तक नहीं मिला था। 
 

Related Posts