मुम्बई । आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर एक बेटे के पापा बन गये हैं। हेटमायर ने प्रशंसकों को सोशल मीडिया के जरिये यह जानकारी दी। इसके बाद प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। हेटमायर हाल ही में अपने बच्चे के जन्म के कारण अपने घर गयाना लौट गए थे। उनके टीम के साथ शीघ्र जुड़ने की संभावनाएं हैं।
हेटमायर ने घर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था कि वो अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर घर लौटे हैं लेकिन, जल्द ही वो टीम से जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा था कि वो पहली बार पिता बनने जा रहे हैं , इसलिए इस अवसर पर घर में ही रहना चाहते हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल के इस सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है। हेटमायर ने 11 मैचों में 70 की औसत और 160 की स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स
हेटमायर पापा बने , प्रशंसकों ने बधाई दी