YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक 

 संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा के निधन पर लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला ने जताया शोक 

नई दिल्ली । देश के प्रख्यात संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि उनका संगीत भावी पीढ़ियों को प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। बिरला ने अपने संदेश में कहा कि पंडित शिवकुमार शर्मा ने संगीत जगत को समृद्ध किया तथा सम्पूर्ण विश्व का परिचय भारत की समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परम्परा से करवाया। उन्होंने कहा, ‘पंडित शिवकुमार शर्मा का संगीत भावी पीढ़ियों के लिए सशक्त प्रेरणा रहेगा। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’ शिव कुमार शर्मा का मुंबई में मंगलवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। वह भारत के जानेमाने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे और अगले सप्ताह उन्हें भोपाल में एक कार्यक्रम प्रस्तुत करना था। वह गुर्दे की समस्याओं से भी पीड़ित थे। पद्मभूषण से सम्मानित शर्मा का जन्म 1938 में जम्मू में हुआ था। 
 

Related Posts