YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

गूगल ने प्र‎तिबं‎धित ‎किए कॉल रेकॉ‎र्डिंग वाले एंड्राइड एप्स

गूगल ने प्र‎तिबं‎धित ‎किए कॉल रेकॉ‎र्डिंग वाले एंड्राइड एप्स

 नई दिल्ली । पिछले महीने गूगल ने घोषणा की थी वो सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को प्ले स्टोर से प्र‎तिबं‎धित‎ कर रहा है। ये प्लेस्टोर पॉलिसी 11 मई से लागू हो गई है। हालांकि, इसका असर उन फोन्स पर नहीं दिखेगा जिसमें इनबिल्ट रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। टेक जायंट गूगल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स और सर्विस के खिलाफ है। कंपनी का मानना है कि ये यूजर की प्राइवेसी के खिलाफ है। इस वजह से गूगल के डायलर ऐप से जब कॉल रिकॉर्ड किया जाता है तो दोनों साइड के यूजर्स को इसकी सूचना दी जाती है। गूगल ने साफ किया है इस बदलाव का असर केवल थर्ड पार्टी ऐप्स से कॉल रिकॉर्ड करने वाले यूजर्स पर पड़ेगा। इसका मतलब अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर उपलब्ध है तो उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, रिकॉर्डिंग फंक्शनलिटी इस बात भी डिपेंड करेगी कि आपके देश में कॉल रिकॉर्ड करना लीगल नहीं है। भारत में अभी कॉल रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस वजह से अगर आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर दिया गया है तो आप पहले की तरह ही कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। नई गूगल प्ले  पा‎लिसी के अनुसार, कंपनी किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को एंड्रॉयड फोन पर गूगल की एक्सेबिलिटी एपीआई को यूज नहीं करने देगी। इससे कॉल रिकॉर्डर ऐप काम नहीं करेगा।
 

Related Posts