YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अपने वेतन से श्मशान घाटों में सुधार करेंगे सांसद गौतम - हर महीने ईस्ट दिल्ली के श्मशान घाटों का पुनरुद्धार करने की योजना

अपने वेतन से श्मशान घाटों में सुधार करेंगे सांसद गौतम - हर महीने ईस्ट दिल्ली के श्मशान घाटों का पुनरुद्धार करने की योजना

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद बनने के बाद ‎विकास के काम करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं। गौतम ने सांसद के रूप में उन्हें मिलने वाले वेतन से हर महीने ईस्ट दिल्ली के सभी प्रमुख श्मशान घाटों का पुनरुद्धार करने और वहां आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत उन्होंने ईस्ट दिल्ली के सबसे पुराने और प्रमुख श्मशान घाटों में से एक गीता कॉलोनी श्मशान घाट से की है। जानकारी के मुता‎बिक पिछले दिनों गंभीर ने इस इलाके का दौरा किया था। उस दौरान वह गीता कॉलोनी श्मशान घाट भी गए थे और उसी के बाद उन्होंने इस श्मशान घाट की व्यवस्थाओं में सुधार करने की पहल की थी। 
सांसद गौतम कुछ पर्यावरणविदों की मदद से यहां हरियाली को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा उनका मुख्य फोकस श्मशान घाट में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने, यहां लकड़ियों को भीगने से बचाने के लिए नए शेड बनवाने, यहां पानी के कनेक्शन की समस्या को दूर करने, नए प्लैटफॉर्म बनवाने, लोगों के बैठने के लिए बेंच आदि लगवाने जैसे कामों पर है। गौतम ने ट्वीट कर घोषणा की है कि वह बतौर सांसद उन्हें मिलने वाली सैलरी को डोनेट करके उसके जरिए इन सभी कामों को पूरा करवाएंगे। उन्होंने कहा ‎कि मेरी कोशिश यह रहेगी कि एक सांसद के रूप में मुझे मिलने वाले एक-एक पैसे का इस्तेमाल मेरे संसदीय क्षेत्र के लोगों का जीवन बेहतर बनाने में खर्च हो। इसकी शुरुआत उन्होंने गीता कॉलोनी श्मशान घाट से की है। जल्द ही वह अपने संसदीय इलाके के अन्य श्मशान घाटों का भी पुनरुद्धार करवाएंगे।

Related Posts