YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सुनील शेटटी ने कहा, बेटी अथिया के लिए केएल राहुल मुझे पंसद  

सुनील शेटटी ने कहा, बेटी अथिया के लिए केएल राहुल मुझे पंसद  

मुंबई । बॉलीवुड में इनदिनों शाद‍ियों का सीजन चल रहा है। रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट की शादी के बाद एक और जोड़ी है, ज‍िसकी शादी की खबरें उड़ रही हैं। ये जोड़ी है,  अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल की। खबरें गर्म हैं कि ये जोड़ी इस साल द‍िसंबर में धूम-धाम से शादी करने वाली है। साथ ही खबर ये भी है कि कई दूसरे स‍ितारों की तरह ये भी अपनी शादी काफी प्राइवेट तरीके से करने वाले हैं। इसबारे अथिया के पापा और अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी की इन खबरों पर बात रखी है। 
सुनील शेट्टी ने साफ कर द‍िया है कि उन्‍हें राहुल काफी पसंद हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान सुनील शेट्टी से अथिया की शादी से जुड़ा सवाल पूछा गया, इसपर अभिनेता ने कहा, ‘देख‍िए अथ‍िया मेरी बेटी है और कभी न कभी तब उसकी शादी होगी। मेरा बेटा भी है, मैं तो उसकी भी शादी करना चाहता हूं। ज‍ितना जल्‍दी होगा उतना अच्‍छा है। ये उनका फैसला है। जहां तक राहुल की बात है,तब मुझे ये लड़का बहुत पसंद है।  वहीं राहुल और अथिया की शादी पर सुनील शेट्टी ने कहा, ‘अब समय बदल चुका है।ये उनका फैसला है कि उन्‍हें क्‍या कहना है। बेटी और बेटा दोनों ही ज‍िम्‍मेदार हैं। मैं चाहता हूं कि वह अपनी ज‍िंदगी के फैसले खुद लें। मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है।’
 

Related Posts