मुंबई । जूनियर एनटीआर ने आरआरआर में कोमाराम भीम का बेहतरीन किरदार निभाया और उसके बाद दुनियाभर में जूनियर एनटीआर ने अपनी एक खास पहचान बनाई है। साथ ही राम चरण के साथ उनका नाटू- नाटू डांस का स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आया जिसे देख हर कोई थिरकने को मजबूर हो जाता है। जहां भारतीय सिनेमा के दिग्गज और उभरते सितारे इस बात से सहमत हैं कि तारक वास्तव में एक बहुआयामी सुपरस्टार हैं, वहीं स्टार कोरियोग्राफर सेखर मास्टर भी उन्हें नो-रिहर्सल स्टार के रूप में देखते हैं।
शेखर मास्टर ने बातचीत के दौरान कहा, ‘आरआरआर’ सुपरस्टार एक ऐसा हीरो है जिसे रिहर्सल की आवश्यकता नहीं है और वह केवल अपने ऑब्जेर्वेशन करके डांस मूव्स कर सकते हैं। वे यह भी कहते हैं कि जूनियर एनटीआर एक सिंगल टेक-डांसर है। ‘बकौल शेखर मास्टर, ‘अगर कोई हीरो है जो रिहर्सल नहीं चाहता है, तो वह जूनियर एनटीआर है। वह अपने डांस स्ट्राइक के साथ भी नहीं रहता है। उन्हें केवल एक नज़र की जरूरत है और वे पूरी तरह से कॉपी करने में सक्षम है, वे अकेले ऐसे स्टार हैं जो प्रैक्टिस नहीं करते हैं।’ राजामौली की ‘आरआरआर’ की अभूतपूर्व सफलता के बाद, एनटीआर जूनियर अब ‘एनटीआर 30’ के लिए कोराताला शिवा की फिल्म के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर भी काम करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के अलावा उनके पास ‘एनटीआर 31’ भी है जिसका निर्देशन केजीएफ के निदेशक प्रशांत नील करेंगे। यह एक कमर्शियल ड्रामा होगी जिसमें आरआरआर स्टार के साथ मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस होंगी। जानकारी के अनुसार, मेकर्स 20 मई को तारक के जन्मदिन के दौरान कुछ बड़ा अपडेट देने की प्लानिंग कर रहे हैं। हो सकता है उनके बर्थडे पर एनटीआर31 का फर्स्ट पोस्टर रिवील हो जाए। आम जनता के हीरो एनटीआर जूनियर के पास दुनिया भर में भारतीयों के लिए बड़े पैमाने पर मनोरंजन की व्यवस्था है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सिनेमा के लिए खास हैं जूनियर एनटीआर -दुनियाभर में बनाई है अपनी एक खास पहचान