नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी साल 2019 में लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। दो बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी का अगला टारगेट क्या है, ये उन्होंने खुद बताया है। दरअसल, मोदी हाल ही में भरूच में उत्कर्ष समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता से हुई बातचीत का किस्सा सुनाया। मोदी ने कहा, एक दिन विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता मुझसे मिले। वह अक्सर राजनीति में हमारा विरोध करते थे, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं। कुछ मामलों में वह मुझसे खुश नहीं थे और इसीलिए वह मुझसे मिलने आए थे। विपक्ष के नेता ने उनसे कहा, मोदी जी, आप दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अब आप और क्या चाहते हैं?' मोदी ने आगे कहा कि विपक्षी नेता का विचार था कि अगर कोई दो बार प्रधानमंत्री बन गया तो उसे सब कुछ मिल गया। मोदी ने कहा, 'मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। गुजरात की धरती ने इसे बनाया है। मैं किसी काम में ढील देने में विश्वास नहीं करता। जो हो गया वो हो गया, मुझे आराम करना चाहिए। ऐसा मैं नहीं सोचता हूं। मेरा सपना है संतुष्टि। मेरा सपना 100 प्रतिशत लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाना है।
मोदी ने इस दौरान किसी नेता का जिक्र नहीं किया। हालांकि, कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। पवार ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया था। पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के होर्डिंग्स और पोस्टर अचानक गायब करा दिए गए। पीएम ने उत्कर्ष समारोह में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली से देश की सेवा करते हुए मुझे 8 साल पूरे हो रहे हैं। ये 8 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे। आज जो कुछ भी मैं कर पा रहा हूं, वो मैंने आपके बीच ही सीखा है। देश ने संकल्प लिया है शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचने का। मैंने पहले भी कहा कि ऐसे काम कठिन होते हैं, राजनेता भी उन पर हाथ लगाने से डरते हैं, लेकिन मैं राजनीति करने के लिए नहीं, देशवासियों की सेवा करने के लिए आया हूं।
नेशन
विपक्षी नेता के सवाल पर मोदी बोले- मैं अलग मिट्टी का बना हूं, आराम नहीं कर सकता - विपक्षी नेता का प्रधानमंत्री मोदी से सवाल था- दो बार पीएम बनने के बाद अगला टारगेट क्या है