वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड के अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम को करारा झटका लगा है। नीशम को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया है। बोर्ड ने 2022-23 के लिए अनुबंध की घोषणा करते हुए कुछ अहम बदलाव भी किये हैं। इसके तहत 20 खिलाड़ियों की सूची में नीशम की जगह पर ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को पहली बार शामिल किया गया है। नीशम को बाहर किये जाने का कारण पिछले काफी समय से उनका टीम से बाहर रहना माना जा रहा है।
नीशम ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2017 में खेला था। उन्होंने पिछले एक साल में केवल 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। नीशम की जगह शामिल ब्रेसवेल को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। ब्रेसवेल ने इसी साल मार्च में नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा जारी एक बयान में मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा 20 खिलाड़ियों की सूची तय करना काफी कठिन था। साल 2006 के बाद से अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं हैं क्योंकि नीदरलैंड्स के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलने के बाद ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। बोर्ड ने जिन 20 क्रिकेटरों को अपने वार्षिक अनुंबध में शामिल किया है उनमें टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, नील वैगनर, केन विलियमसन, और विल यंग शामिल हैं।
स्पोर्ट्स
नीशम की जगह ब्रेसवेल को मिला न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध