नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ ने आज पार्टी छोड़ दी है। अलविदा कहने से पहले वह पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर खूब बरसे। उन्होंने पंजाब को बख्श देने की अपील की। उन्होंने 'मन की बात' शीर्षक से एक फेसबुक लाइव में पार्टी को अलविदा कहा। तीन बार के विधायक और एक बार के सांसद जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पार्टी के सभी संबंधों को हटा दिया। उन्होंने अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस को हटा दिया और पार्टी के झंडे को अपने ट्विटर अकाउंट पर तिरंगे से बदल दिया। जाखड़ ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा उनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बाद अनुशासनात्मक पैनल द्वारा सभी पार्टी पदों को छीन लिए जाने पर वह दुखी हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में राज्य विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए कांग्रेस सांसद अंबिका सोनी के बयान- "पंजाब में एक हिंदू मुख्यमंत्री होने के नतीजों" को भी जिम्मेदार ठहराया। छोड़ने की घोषणा के साथ सुनील जाखड़ ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप पंजाब को बख्श दो। जाखड़ ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को "अच्छा व्यक्ति" बताया और प्रशंसा की। साथ ही उनसे अपील की कि वे "चपलूसों" से दूरी बनाकर एक बार फिर पार्टी की कमान संभालें।
रीजनल नार्थ
पार्टी छोड़ हाईकमान को खूब सुना गए पुराने कांग्रेसी सुनील जाखड़