नई दिल्ली । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमी (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चेतावानी दी है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने एक बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे। दरअसल, ज्ञानवापी मस्जिद परिषद में वीडियोग्राफी सर्वे का काम चल रहा है। ओवैसी ने कहा कि बाबरी मस्जिद पर कोर्ट का फैसला आ गया और अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया... हुकूमत को ये बात बता रहा हूं कि हम लोगों ने एक बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश में कभी कोई मुस्लिम वोट बैंक नहीं था और न ही होगा।
ओवैसी ने कहा कि वतन-ए-अजीज में मुसलमान हुकूमत को नहीं बदल सकता है। यह धोखा आप लोगों को दिया जा रहा है। हम हमेशा समझते थे कि हमारा वोट बैंक कभी नहीं था। न है और न कभी रहेगा। उन्होंने कहा कि हुकूमत को हम कभी नहीं बदल सकते और अगर बदल सकते, तब भारतीय संसद में इतना कम मुस्लिम प्रतिनिधित्व क्यों होता? अगर हम हुकूमत को बदल सकते थे, तब बाबरी मस्जिद की जगह... अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला शुरू हो गया।
नेशन
बाबरी मस्जिद को खोया है, दूसरी मस्जिद को हरगिज नहीं खोएंगे : ओवैसी