नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन को बहुत बड़ा झटका देने वाले है। बता दें कि बुद्ध जयंती पर पीएम मोदी नेपाल के दौरे पर जा रहे है। पीएम मोदी पहले नेपाल में बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी जाएंगे। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी भैरवा में चीन के बनाए नेपाल के दूसरे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नहीं उतरने वाले हैं, बल्कि उनका हेलिकॉप्टर सीधे लुंबिनी जाएगा जो भैरवा एयरपोर्ट से 18 किमी की दूरी पर है। इसमें खास बात यह है कि पीएम मोदी जब लुंबिनी जाएंगे, उसी दौरान पाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा इसी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। चीन ने भारत की सीमा से 6 किमी की दूरी पर भैरवा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार किया है। 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखने वाले इस एयरपोर्ट की अभी ठीक तरीके से मार्केटिंग नहीं हो सकी है, इसकारण यह एयरपोर्ट एक भूतिया तरीके से बनकर रह गया है। पीएम मोदी लुंबिनी में लैंड करने वाले हैं, जिसके लिए एक हेलिपैड तैयार किया गया है। वहां वह अंतरराष्ट्रीय मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन कर और बौद्ध विहार की आधारशिला भी रखने वाले है।
पीएम मोदी के चीन द्वारा तैयार एयरपोर्ट पर नहीं उतरने से नेपाल में विवाद खड़ा हो गया है। नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े एक पूर्व अधिकारी संजीव गौतम ने कहा कि यह एक राजनायिक असफलता है। उन्होंने कहा कि जब दो अलग-अलग कार्यक्रम एक ही समय पर और एक ही जगह पर होगा, तब एक कार्यक्रम दब जाएगा।' गौतम ने कहा, यह नेपाली पक्ष की कमजोरी है। नेपाल की कूटनीति चाहे वह अर्थव्यवस्था हो या विमानन क्षेत्र हमेशा से ही खराब रही है। हम एक बार फिर से फेल साबित हुए हैं।
नेशन
नेपाल में चीन के बनाए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नहीं उतरेंगे पीएम मोदी