भारत के साथ सेमीफाइनल का बचा हुआ मैच होने से पहले ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच शेन जर्गेनसेन का एक बयान काफी वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके गेंदबाज भारतीय मध्यक्रम को ध्वस्त कर देंगे। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच के इस बयान पर सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच ने कहा, "हम अगर भारतीय सलामी बल्लेबाजों को जल्द आउट कर लेंगे तो मध्यक्रम पर दबाव डाल पाएंगे। हम चाहते हैं कि धोनी जल्दी क्रीज पर आए. क्योंकि धोनी इस वर्ल्ड कप में अपने फीनिशर की भूमिका में अब तक खरे नहीं उतर पाए हैं."
इससे पहले मंगलवार को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन था। मैच में बारिश आई जो काफी देर तक जारी रही।बीच-बीच में यह रूकी लेकिन फिर शुरू हो गई। इसके बाद अंपायरों ने मैच बुधवार को कराने का फैसला किया। इसलिए आज बाकी बचा मैच खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स
कीवी कोच बोले, भारतीय मध्यक्रम को निशाना बनाएंगे