YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 ‘भाजपा को जानो’ के तहत 14 देशों के दूतावास प्रमुखों को पार्टी से कराएंगे भाजपाध्यक्ष नड्डा कराएंगे रूबरू 

 ‘भाजपा को जानो’ के तहत 14 देशों के दूतावास प्रमुखों को पार्टी से कराएंगे भाजपाध्यक्ष नड्डा कराएंगे रूबरू 

नई दिल्ली । आत्मविश्वास से सराबोर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी कार्यप्रणाली और पार्टी के इतिहास से दुनिया को रूबरू कराने के लिए ‘भाजपा को जानो’ कार्यक्रम के अगले चरण में सोमवार को आयोजन करने जा रही है। इसके तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 4 बजे दिल्ली में स्थित 14 देशों के दूतावासों के प्रमुखों से बातचीत करेंगे। इस पहल के जरिये पार्टी अपनी ऐतिहासिक यात्रा, विचारधारा, संरचना और गतिविधियों पर विस्तृत जानकारी पेश करेगी। कार्यक्रम के दौरान जनसंघ और भाजपा की यात्रा को दर्शाने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा विदेशी मेहमानों के सवालों के जवाब भी देंगे।  बीजेपी मुख्यालय में होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी. के. अरुणा, पार्टी के विदेश मामलों के इंचार्ज विजय चौथाईवाला और राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम भी शामिल होंगे। 
इसी साल भाजपा ने अपने अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल को भाजपा को जानों (नो भाजपा) नाम से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी।  इसके तहत जेपी नड्डा ने 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस पर 13 देशों के मिशन प्रमुखों से मुलाकात की थी।  उस दौरान नड्डा ने पार्टी की ऐतिहासिक यात्रा और जारी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी थी।  बीजेपी Know BJP कार्यक्रम के तहत छोटे-छोटे समूहों में विदेशी दूतावासों के प्रमुखों से मुलाक़ात के कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे।  इस पहल के तहत बीजेपी का उद्देश्य दुनियाभर में मौजूद भारत के लोगों को अपने साथ जोड़ना और वैश्विक स्तर पर पार्टी का प्रचार प्रसार करना है।  इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी वैश्विक मंच पर अपने काम को रखने की कोशिश कर रही है ताकि लोग जान सकें कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर पर कौन-कौन से कदम उठाए जा रहे हैं। 
 

Related Posts