नई दिल्ली । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के संतुलित दृष्टिकोण की अमेरिका ने निंदा नहीं की है बल्कि कई देशों ने भारत के मत का समर्थन किया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका का मत साफ था। फिर भी भारत ने इस मामले पर संतुलित दृष्टिकोण रखने का फैसला किया जिसकी अमेरिका ने भी निंदा नहीं की। बल्कि कई देशों ने संतुलित दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मैं और विदेश मंत्री एस जयशंकर 2+2 वार्ता के लिए विदेश गए थे। दौरे के दौरान हम उम्मीद कर रहे थे कि भारत के संतुलित दृष्टिकोण को लेकर चर्चा होगी लेकिन अमेरिका ने भारत के दृष्टिकोण की निंदा नहीं की। राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत के दृष्टिकोण की तारीफ हुई क्योंकि भारत के सभी देशों के साथ अच्छे संबंध है। इस दौरान डिजिटल इंडिया की तारीफ करते हुए राजनाथ सिंह ने बिहार के उस भिखारी का जिक्र किया जो क्यूआर कोर्ड के साथ भीख मांग रहा था। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल कैंपेन का असर इतना व्यापक है कि बिहार में एक भिखारी क्यूआर कोड गले में लटकाकर भीख मांग रहा है। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका तटस्थ रही है। भारत ने दोनों देशों को युद्ध रोककर बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की अपील की लेकिन दुनिया के बाकी देशों की तरह खुले तौर पर युद्ध के लिए रूस की निंदा नहीं की।
नेशन
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के रुख की दुनिया ने की तारीफ: राजनाथ सिंह