मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख सौरव गांगुली आईपीएल के 15 वें सत्र में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को लेकर परेशान नहीं हैं। यह दोनो ही बल्लेबाज आईपीएल में रनों के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। वहीं आईपीएल के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है और उसे दक्षिण अफ्रीका आयरलैंड और इंग्लैंड से मैच खेलने के अलावा ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबार-नवंबर में टी20 विश्व कप भी खेलना है। ऐसे में टीम के दो प्रमुख बल्लेबाजों के खराब फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं गांगुली इसको लेकर परेशान नहीं हैं। उनका कहना है कि टी20 विश्व कप अभी दूर है साथ ही कहा कि आईपीएल और विश्व कप अलग तरह के मुकाबले हैं। गांगुली ने कहा, मैं विराट-रोहित के फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रहा हूं। वे बहुत अच्छे हैं और बड़े खिलाड़ी हैं। टी20 विश्व कप अभी दूर है और मुझे पूरा विश्वास है कि वे टूर्नामेंट से काफी पहले अपनी खोई फॉर्म हासिल कर लेंगे।
स्पोर्ट्स
विराट-रोहित के फार्म को लेकर परेशान नहीं गांगुली