YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 हवाई यात्रा पर महंगाई की मार, पांच महीने में 62 फीसदी बढ़ चुके हैं एटीएफ के दाम -सोमवार को भी हुई इतनी ही वृद्धि 

 हवाई यात्रा पर महंगाई की मार, पांच महीने में 62 फीसदी बढ़ चुके हैं एटीएफ के दाम -सोमवार को भी हुई इतनी ही वृद्धि 

नई दिल्‍ली । कोविड महामारी ने सभी क्षेत्रों को प्रभावित किया औऱ अब इसके कमजोर पड़ने के बाद उसकी मार से उबर रहे विमानन क्षेत्र पर अब महंगाई का कोप दिखाई दे रहा है। वैश्विक बाजार में कच्‍चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी हवाई ईधन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को हुई ताजी बढ़ोतरी के बाद अब हवाई सफर और महंगा हो जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने सोमवार को जेट फ्यूल की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब हवाई ईंधन का मूलय 1.3 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गया है। इसका सीधा असर हवाई सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा, क्‍योंकि विमानन कंपनियां अपनी लागत वसूलने के लिए जल्‍द ही हवाई किराये में और वृद्धि कर सकती हैं। 
हवाई यात्रियों पर महंगे ईंधन का बोझ किस कदर बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने साल 2022 में जनवरी से अब तक हवाई ईंधन की कीमतों में 50,938 रुपये की बढ़ोतरी की है। पिछले साढ़े चार महीने में ही हवाई ईंधन की कीमतों में 61.7 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। 2022 की शुरुआत में एटीएफ का मूल्‍य 72,062 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो अब बढ़कर 1.23 लाख रुपये पहुंच गया है। 
हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अभी स्थिर रखा है और करीब 40 दिनों से इसमें कोई बदलाव नहीं किया है। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत 6 अप्रैल को बढ़ाई गई थी। इससे पहले मार्च में पेट्रोल की कीमत 6.40 रुपये और अप्रैल में 3.60 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। देश में ईंधन की कुल जरूरत का करीब 80 फीसदी आयात किया जाता है।  यही कारण है कि ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने का भारत पर सबसे ज्‍यादा असर पड़ता है। तेल कंपनियां भी बाहर से महंगा ईंधन मंगाकर यहां खुदरा मूल्‍य में बेचती हैं, जिस पर सरकार भी भारी भरकम टैक्‍स वसूलती है और ईंधन की खुदरा कीमत के दाम काफी बढ़ जाते हैं। एटीएफ की कीमतों में हर 15 दिनों पर बदलाव किया जाता है। इससे पहले 1 मई को हवाई ईंधन के दाम बदले थे। 
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अभी स्थिर रखा है तो सीएनजी के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने 15 मई को दिल्‍ली एनसीआर में सीएनजी की कीमत 2 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्‍ली में सीएनजी 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई तो नोएडा में यह 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही है। इसके अलावा गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलो का मूल्‍य पहुंच गया है। 
 

Related Posts