नई दिल्ली । भारतीय युवा कांग्रेस (आईवायसी) एक राष्ट्रीय स्तर का टैलेंट शो शुरू करने जा रही है। इसके जरिए उन कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाएगा जो स्टैंड-अप कॉमेडी, कविता, गायन और अन्य कलाओं के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त करना चाहते हैं। यह आयोजन 21 मई से शुरू होने की उम्मीद है। आईवाईसी के मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि अगर कोई मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी, सांप्रदायिक तनाव और अन्य मुद्दों के बारे में अपनी कला के रूप में बोलना चाहता है तो वह व्यक्ति वीडियो बनाकर हमें भेज सकता है। 21 मई से एक नंबर उपलब्ध कराया जाएगा।' कांग्रेस की भारत जोड़ो पहल पर बोलते हुए राव ने कहा कि यह आयोजन भारत के नागरिकों को फिर से जोड़ने के पार्टी के मकसद के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि हर किसी को सुनने की जरूरत है जो उन्हें एकता की भावना दे। किसानों की चुनौतियों और बेरोजगारी से लेकर नफरत की राजनीति तक के मुद्दों को सुनने की जरूरत है और इस टैलेंट शो का उद्देश्य ऐसा करना है। आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा कि कला के विभिन्न रूपों के माध्यम से समाजों को एक साथ लाने के लिए भारत जोड़ो का एक प्रयास है। हम भारत के सबसे बड़े टैलेंट शो के साथ आ रहे हैं। जल्द ही इसकी अधिक जानकारी दी जाएगी। राव ने आगे कांग्रेस में युवाओं की भागीदारी के बारे में बात की और कहा कि एक आंदोलन या एक राजनीतिक दल अपनी ताकत तब हासिल करता है जब युवा पीढ़ी खुद को उनके साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि जब इस देश में युवा एकजुटता की भावना के साथ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो वे जोश महसूस करते हैं। एक विपक्ष के रूप में हमारा कर्तव्य है कि हम लोगों के साथ खड़े हों और उन्हें एकता की भावना दें।
नेशन
स्टैंड-अप कॉमेडी करने वालों के लिए यूथ कांग्रेस लांच करेगी टैलेंट हंट प्रोग्राम