लंदन । इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टॉम हैरिसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टीम को एशेज क्रिकेट सीरीज और उसके बाद वेस्टइंडीज के हाथों मिली हार के बाद से ही इस प्रकार के हालातों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले पुरुष टीम के टेस्ट कप्तान जो रुट , मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड और क्रिकेट निदेशक ने भी इस्तीफा दिया था। हैरिसन पर अपने कार्यकाल के दौरान टेस्ट क्रिकेट की अपेक्षा छोटे प्रारूप पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगा था। उनके कार्यकाल के दौरान ही इंग्लैंड में 100 गेंदों के टूर्नामेंट ‘ द हंड्रेड’ की भी शुरुआत हुई थी। ईसीबी ने अपने एक बयान में यह कहा था कि हैरिसन के आने के बाद से ही उसका राजस्व भी तीन गुणा बढ़ा था। वहीं हैरिसन ने कहा, ‘‘कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो साल काफी कठिन रहे पर हम एकजुट होकर महामारी और क्रिकेट को सबसे बड़े वित्तीय संकट से उबरने में सफल रहे।’’
स्पोर्ट्स
ईसीबी के सीईओ हैरिसन का इस्तीफा