कंगना रनोट फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका कोई दोस्त नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में से वो किसी इंसान को अपने घर पर बुलाना पसंद नहीं करेंगी। कंगना से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि बॉलीवुड से किन तीन लोगों को वो संडे ब्रंच के लिए इनवाइट करेंगी। कंगना ने बताया, "बॉलीवुड से तो इस सेवा के लायक कोई नहीं है। घर तो बुलाओ ही नहीं बिलकुल भी। बाहर कहीं मिल लो ठीक घर मत बुलाओ।" कंगना से आगे बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि उनका बॉलीवुड में कोई सिंगल दोस्त नहीं है। कंगना ने रिएक्ट किया, "नहीं नहीं, बिलकुल नहीं, ये लोग मेरे दोस्त बनने लायक हैं ही नहीं । उसके लिए क्वलिफिकेशन चाहिए होती है।" कंगना ने अपनी फिल्म प्रमोशन के दौरान बोला था, जिन लोगों ने उनके साथ फिल्म में काम किया है, उन्होंने बॉलीवुड से बॉयकॉट होने का रिस्क लिया है। उन्होंने बताया कि अर्जुन उन बहुत कम एक्टर्स में से एक हैं जो उनके साथ काम करना चाहते थे। साथ ही कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म के लिए कास्टिंग बहुत बड़ी प्रोब्लम थी।