कॉमेडियन एक्टर कृष्णा अभिषेक ने अपने नाम से जुड़ी एक कहानी शेयर की है। कृष्णा ने बताया है कि उनकी मां ने उनका नाम अभिषेक बच्चन के नाम पर रखा था क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं। हालांकि जब कृष्णा फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने वाले थे तो उन्होंने अपना नाम बदल लिया ताकि किसी तरह का कनफ्यूजन पैदा नहीं हो जाए। कृष्णा अभिषेक मनीष पॉल के पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे जहां पर उन्होंने अपना नाम बदले जाने के पीछे का किस्सा सुनाया। कृष्णा अभिषेक टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' का खास हिस्सा हैं। जहां तक बात है कृष्णा अभिषेक की अभिषेक बच्चन के साथ ट्यूनिंग की तो दोनों ने साल 2012 में आई फिल्म 'बोल बच्चन' में साथ काम किया है। इस फिल्म में अजय देवगन ने भी अहम किरदार निभाया था लेकिन कृष्णा और अभिषेक बच्चन की जोड़ी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग साबित हुई। मनीष पॉल के साथ बातचीत में कृष्णा अभिषेक ने बताया, 'मेरा नाम अभिषेक शर्मा है। मेरी मां अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन थीं। जब मैं पैदा हुआ तो उन्होंने मेरा नाम उनके (अमिताभ बच्चन के) बेटे के नाम पर अभिषेक रख दिया। तो मेरा नाम अभिषेक बच्चन के नाम पर अभिषेक रख दिया गया। फिर मेरे नाम से अभिषेक हटाकर कृष्णा कर दिया गया जिसकी वजह थे अभिषेक।