न्यूजीलैंड ने विश्व कप क्रिकेट सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाज करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 239 रन बनाये हैं। इस प्रकार भारतीय टीम को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला है। बारिश के कारण पहले दिन का खेल 46.1 ओवरों के बाद नहीं हो पाया था जो बुधवार को हुआ और इसमें कीवी टीम ने पांच विकेट पर 211 रनों से आगे खेलते हुए आठ विकेट पर 239 रन बनाये। इससे पहले मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही और टीम ने एक रन पर ही सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का विकेट खो दिया। गुप्टिल 14 गेंदों पर केवल एक बना पाये। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने गुप्टिल को कैच आउट किया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने हेनरी निकोल्स के साथ स्केर आगे बढ़ाना शुरु किया पर रविंद्र जडेजा के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर ये जोड़ी टूट गई और निकोल्स 51 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। इस प्रकार कीवी टीम का
दूसरा विकेट 69 रनों पर गिरा। नये बल्लेबाज रॉस टेलर विलियमसन का साथ देने मैदान पर उतरे और दोनो ने मिलकर टीम को स्कोर आगे बढ़ाना शुरु कर दिया। इस दौरान विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। यह जोड़ी रनों की गति बढ़ाने लगी थी पर तभी यजुवेन्द चहल की गेंद पर विलियमसन का कैच जडेजा ने पकड़कर यह साझेदारी तोड़ दी। कीवी टीम का तीसरा विकेट 134 रनों पर गिरा। विलियमसन ने 67 रन बनाये जिसमें उन्होंने छह चौके लगाये। टेलर का साथ देने उतरे नये बल्लेबाज नीशाम अधिक देर नहीं टिक पाये और 12 रन बनाकर हार्दिक पंडया का शिकार बने। टेलर ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। नीशाम की जगह उतरे नये बल्लेबाज कॉलिन डी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और दस गेंदों पर दो चौके लगाकर 16 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेटकीपर महेन्द सिंह धोनी के हाथों कैच हुए। इस प्रकार 202 रनों पर आधी कीवी टीम पेवेलियन लौट गयी। बुधवार को 46.1 ओवरों में पांच विकेट पर 211 रनों से आगे खेले हुए किवी टीम ने सबसे पहले टेलर का विकेट गंवाया। टेलर सबसे ज्यादा 74 रन बनाकर जडेजा के हाथों रन आउट हुए। इस प्रकार छवा विकेट 225 रनों पर गिरा। इसके बाद
टाम लेथाम भी दस रना बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। इस प्रकार सातवां विकेट भी 225 रनों पर ही गिर गया। नये नये बल्लेबाज मैथ्यू हैनरी एक रन बनारक भुवनेश्वर की गेंद पर विराट के हाथों कैच हुए।
इस प्रकार आठवां विकेट 232 रनों पर गिरा। सेंटनर 9 और बोल्ट 3 ने टीम का
स्कोर 239रनों तक पहुंचाया। भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए जबकि बुमराह, जडेजा, चहल और पंडया ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।
स्पोर्ट्स
भारत को जीत के लिए मिला 240 रनों का लक्ष्य