YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी विवाद को बताया बीजेपी का स्‍मोक स्‍क्रीन मुद्दा

अखिलेश यादव ने ज्ञानवापी विवाद को बताया बीजेपी का स्‍मोक स्‍क्रीन मुद्दा

नई दिल्ली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद भाजपा के लिए स्मोक स्क्रीन मुद्दा है। भाजपा जान-बूझकर यह मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की साजिश है। भाजपा अंग्रेजों के डिवाइड एंड रूल के सिद्धांत को अपनाकर महंगाई, बेरोजगारी व जनहित के अन्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ नगर से लखनऊ जाते वक्त देवकाली स्थित एक रिजॉर्ट में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अभी तक भाजपा का वन नेशन वन राशन की योजना थी, लेकिन अब वन नेशन-वन उद्योगपति योजना है। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क, रेलवे, एलआईसी सब बेच रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद प्रदेश सरकार अब गरीबों को पहचानना भूल गई है। राशन की वसूली करना चाहती है जिसके लिए डुगडुगी बजवा रही है और 24 रुपए के भाव से वसूली करके मुनाफा लेना चाहती है।
 

Related Posts