YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

द आर्चीज से डेब्यू करेगी सुहाना 

द आर्चीज से डेब्यू करेगी सुहाना 

बालीवुड स्टार किडस में शुमार सुहाना खान अपने डेब्यू फिल्म  द आर्चीज के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। 21 साल की सुहाना डायरेक्टर जोया अख्तर द्वारा निर्देशित नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सुहाना खान के लुक और एक्टिंग को देखकर कर फैंस खुश हो गए थे। सुहाना की एक अनदेखी तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह योग करती नजर आ रही हैं।स्टार किड की इस फोटो को उनकी फिटनेस ट्रेनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है।फोटो में सुहाना जिम में दिख रही हैं।वह ब्लैक आउटफिट में मैट पर काकासन योग करती देखी जा सकती हैं।उन्होंने अपने दोनों हाथों पर अपना पूरा वजन उठाया हुआ है।वह परफेक्ट तरीके से अपनी बॉडी को बैलेंस करती देखी जा सकती हैं।
सुहाना की इस फोटो को उनकी ट्रेनर रूपल सिद्धपुरा फारिया ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “यहां डियर सुहाना कुछ क्लासेस में एक साथ काकासनापोज कर रही है। वह चैंपियन है ,  हमेशा मददगार और हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार।” आगे कैप्शन में ट्रेनर ने सुहाना की तारीफ करते हुए उनके आगे बढ़ने के लिए दुआ भी मांगी।ट्रेनर ने लिखा है, “आप स्क्रीन पर और ऑफ स्क्रीन दोनों में बहुत दयालु और आराध्य हैं सुहाना।आपको अभी लंबा रास्ता तय करना है .आप और आगे बढ़ें और मंजिल की ओर उलांग लगाएं  लव यू” इसके साथ ही उन्होंने कई सारे इमोजी भी शेयर किया है।आपको बता दें कि सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं।वह अक्सर अपने सोशल अकाउंट से अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।अभी हाल ही में सुहाना ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बताते हुए एक पोस्ट शेयर की थीं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।सुहाना के डेब्यू फिल्म को लेकर उनके पिता शाहरुख और मां गौरी खान ने भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दोनों ने अपनी प्यारी बेटी के लिए मोटिवेशनल नोट लिखा था और बताया था कि कैसे उन्होंने दोनों को गर्व का अनुभव करवाया। 
 

Related Posts