बीते हफ्ते नाईजीरिया के बड़े व्यवसायिक शहर लागोस में एक पेट्रोल की पाइप लाइन में हुये धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए इस बारे में पुष्टि की। गौरतलब है कि गुरुवार को शहर के लजेगुन इलाके में इस पाइप लाइन से कुछ लोग पेट्रोल चुराने में लगे हुये थे, तभी धमाका हो गया। चोरों ने ईंधन पाइपलाइन तोड़ दी, जिसके बाद लगी आग से दो लोगों की उसी समय मौत हो गई और 30 वाहन जल गए। बता दें कि पहले भी इस देश में इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। नाईजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक और निर्यातक देश है। इससे पहले बीते मंगलवार (2 जुलाई) को मध्य नाइजीरिया में सड़क हादसे का शिकार हुए एक पेट्रोल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 45 लोगों की मौत हो गयी थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गये। बेनुए प्रांत में अहुम्बे गांव से होकर जा रहा टैंकर जहां पलटा, वहां पास में कुछ दुकानें थीं। टैंकर से रिस रहे पेट्रोल को लेने के लिये स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे तक टैंकर से रिसते तेल को लोग इकट्ठा करते रहे, लेकिन इसके बाद अचानक टैंकर में विस्फोट हो गया।