मुम्बई । ऑस्ट्रेलियाई मूल के सिंगापुर के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड ने आईपीएल के लिए अपनी पसंदीदा टीम बनायी है। टिम के लिए हालांकि आईपीएल का यह सत्र अच्छा नहीं रहा जबकि मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बल्लेबाज ने पिछले साल अपनी पसंदीदा टीम का चयन किया था, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को तो शामिल किया था पर अपने ही कप्तान रोहित शर्मा को टीम से बाहर कर दिया।
डेविड ने पारी की शुरुआत के लिए क्रिस गेल और शेन वॉटसन को चुना था। नंबर तीन पर उन्होंने विराट कोहली को जगह दी जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने एबी डिविलियर्स को रखा। डेविड ने धोनी को नंबर पर पांच पर रखा और उनके बाद किरोन पोलार्ड को नंबर छह के लिए अपनी टीम में शामिल किया। ऑलराउंडर ने आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और राशिद खान को क्रमश: नंबर 7, नंबर 8 और नंबर 9 के स्थान पर चुना। उनकी टीम में सुनील नरेन एकमात्र स्पिनर थे। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी। टिम डेविड की पसंदीदा टीम : क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क।
स्पोर्ट्स
टिम डेविड ने बनायी पसंदीदा आईपीएल टीम