बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म को दर्शकों ने पसंद भी किया है। फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर और आलिया के अभिनय को सराहा जा रहा है। फिल्म समीक्षकों ने भी गली बॉय की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। आलिया और रणवीर की जोड़ी को पसंद किया गया है, क्योंकि पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री शानदार नजर आई है। इसी बीच ऐसा कुछ घटित हो गया जिससे गली बॉय पर ही सवाल खड़े होने लगे। दरअसल ऋषि कपूर ने पहले तो ट्वीट करते हुए फिल्म की तारीफ की। इसके बाद आलिया ने हार्ट इमोजी बनाकर इसे रिट्वीट कर दिया, तभी अचानक ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। इसकी वजह आलिया और रणबीर के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है। दरअसल सूत्र बता रहे हैं कि जब 'गली बॉय' की स्क्रीनिंग रखी गई थी तो बुधवार को आलिया अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ वहां पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद दोनों सिनेमा हॉल से बाहर निकले तो दोनों के बीच किसी अनबन की खबर मिली और इस दौरान आलिया अपसेट भी नजर आईं। इसके बाद दोनों ही कार में बैठ गए और वहां भी बहस शुरु हो गई। अब कयास यह लगाया जा रहा है कि ऋषि कपूर ने गली बॉय की तारीफ वाला जो ट्वीट डीलिट किया वह इस झगड़े की वजह से ही किया होगा। बहरहाल अधिकांश कलाकारों को तो गली बॉय पसंद आई है और दर्शकों ने भी अच्छा रिस्पांस दिया है। इसके लिए जोया अख्तर और फिल्म की टीम को बधाई दी जा रही है।
एंटरटेनमेंट
ऋषि कपूर के ट्वीट डिलीट करने से गली बॉय पर उठने लगे सवाल