
नई दिल्ली । पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या के बाद जहां तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एफआईआर में कहा कि उनके बेटे के पास फिरौती के लिए धमकी भरे फोन कॉल्स आते थे। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।इधर, पंजाबी सिंगर मर्डर केस के तार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि जेल में बैठक लॉरेंस बिश्नोई ने सिंगर मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची थी। इस वक्त तिहाड़ की जेल नंबर 8 में लॉरेंस बिश्नोई बंद है। एसआईटी की टीम जल्द ही लॉरेन्स बिश्नोई से पूछताछ करेगी। उसका सहयोगी गैंग