नई दिल्ली । भारतीय रक्षा मंत्रालय उन विदेशी कंपनियों पर नकेल कस रहा है, जिन्होंने अपने ऑफसेट दायित्वों पर चूक की है। गैर-अनुपालन के मामले में आने वाले महीनों में कठोर कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रमुख सैन्य अनुबंध प्राप्त करने वाली विदेशी फर्म्स को नोटिस भेजे गए हैं। ये ऐसे फर्म हैं जिन पर आरोप है कि भारतीय रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में कम से कम 30 फीसदी का अनिवार्य निवेश करने में विफल रहे हैं।
नेशन
रक्षा मंत्रालय का विदेशी सैन्य कंपनियों पर नकेल