YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, मोदी सरकार जश्न मनाने में व्यस्त : राहुल गांधी 

कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, मोदी सरकार जश्न मनाने में व्यस्त : राहुल गांधी 


नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंदू शिक्षिका की हत्या की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधकर कहा कि कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, लेकिन सरकार अपने आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है।राहुल ने ट्वीट किया, कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गई। मंगलवार को भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधकर कहा, 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं, लेकिन भाजपा सत्ता में अपने आठ साल पूरे होने का जश्न मनाने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री जी, ये कोई मूवी नहीं है, बल्कि आज कश्मीर की सच्चाई है। कश्मीर घाटी के कुलगाम जिले में एक हिंदू शिक्षिका की हत्या के विरोध में जम्मू शहर के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के मुताबिक, 36 वर्षीय रजनीबाला की आतंकवादियों ने मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। वह सांबा जिले की रहने वाली थीं।
 

Related Posts