नई दिल्ली । भारत के बाजार में कंपनी वीवो अपना नया फोन वीवो वी25 प्रो 5जी लॉन्च करने की तैयार कर रही है। वीवो वी25 प्रो 5जी को वीवो एस15 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है। वीवो एस15 प्रो स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही चीन में लॉन्च किया गया था। एस15 प्रो स्मार्टफोन को दो वैरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज तथा 12जीबी रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया था। बेस वैरिएंट की कीमत सीएनवाय 3,399 यानी लगभग 39,000 रुपये है। टॉप वैरिएंट सीएनवाय 3,699 यानी लगभग 42,600 रुपये है। भारत में भी इस फोन को इसी रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।टेक एक्सपर्ट का कहना है कि वीवो वी25 प्रो 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वीवो एस15 प्रो की तरह हो सकते हैं। वीवो एस15 प्रो स्मार्टफोन में 6.56 इंच का फुल एचडी प्लस सैमसंग ई5 अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड है। इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए वी25 प्रो 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 ओएस पर ऑपरेट करेगा। इसमें फनटच ओएस 12 होगा। यह फोन भी तीन वैरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में आने की संभावना है।इसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स766वी प्राइमरी सेंसर है। साथ में 12एमपी का अल्ट्रावाइड और 2एमपी डेप्थ सेंसर होगा। वीवो के नए फोन में 4500एमएएच क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 80वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इकॉनमी
वीवो नया फोन वी25 प्रो 5जी करेगी लॉन्च - कुछ दिन पहले ही चीन में किया गया लॉन्च