नई दिल्ली । निर्दलीय प्रत्याशी मौनी फलहारी बापू का नामांकन बुधवार को निरस्त कर दिया गया। इसके बाद भाजपा के आठ और सपा के तीन समेत सभी 11 उम्मीदवारों का राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। चुनाव अधिकारी ब्रज भूषण दुबे ने बताया कि फलहारी बापू ने नामांकन पत्र पर जिनके नाम दिए थे, उनके हस्ताक्षर नहीं थे। इसके चलते उनका नामांकन निरस्त कर दिया है। इसे बाद प्रदेश की 11 राज्यसभा की सीटों में आठ पर भाजपा व तीन पर सपा सदस्यों के निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। राधामोहन दास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, मिथिलेश कुमार और डा. के लक्ष्मण ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है। सपा ने जावेद अली खान, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को प्रत्याशी बनाया है और पूर्व कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल को तीसरे प्रत्याशी के रूप में समर्थन दिया है।
नेशन
मौनी फलहारी बापू का खारिज हुआ नामांकन यूपी में वोटिंग की नौबत नहीं