लखनऊ । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' कल सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। इसके पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के लिए लखनऊ के लोकभवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि योगी सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर सकती हैै। सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, योगी सरकार के कई मंत्री, विधायक और अधिकारी फिल्म देख रहे हैं। हालांकि कानपुर दौरे के चलते मुख्यमंत्री फिल्म शुरू होने के कुछ देर बाद लोकभवन पहुंचे। सीएम योगी लोकभवन पहुंचे तो अभिनेता अक्षय कुमार ने उनका स्वागत किया। इसके पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों ने 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म देखी थी। उन्होंने अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अभिनय को खूब सराहा। आज लखनऊ के लोकभवन के ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई गई। फिल्म अभिेनेता अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी भी खासतौर पर वहां मौजूद हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर वाराणसी भी गए थे। फिल्म में अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज की भूमिका निभाई है। उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद और आशुतोष राणा ने भी अभिनय किया है। वाराणसी में अक्षय कुमार ने मीडिया से कहा था कि यह दुर्भाग्य की बात है कि इतिहास में मुगलों के बारे में तो बहुत कुछ बताया गया लेकिन पृथ्वीराज चौहान के बारे में सिर्फ दो पैराग्राफ ही लिखा गया। फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' यूपी में टैक्स फ्री की जा सकती है। इसके पहले योगी सरकार ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भी टैक्स फ्री किया था। योगी सरकार यूपी में फिल्म उद्योग के बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके पहले 'द कश्मीर फाइल्स' की भी पूरी स्टार कास्ट ने लखनऊ आकर सीएम योगी से मुलाकात की थी। अब सीएम योगी और उनके मंत्रियों-विधायकों के लिए फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। उम्मीद है कि यूपी सरकार इस फिल्म को भी टैक्स फ्री कर सकती है। फिल्म देखने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फिल्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को यह बताना बेहद जरूरी है कि इतिहास में क्या हुआ था। इससे नई पीढ़ी अपने वर्तमान और भविष्य को लेकर सचेत होगी। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि शानदार फिल्म बनी है।
रीजनल नार्थ
सीएम योगी संग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देख रही कैबिनेट