कोलकाता । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि उनके पास विश्वसनीय जानकारी है कि केंद्र सरकार सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया को 'फर्जी' आरोपों के तहत गिरफ्तार करने वाली है। उनके इस दावे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केजरीवाल को एक 'सिद्धांतवादी षड्यंत्रकारी' करार दिया है। दिल्ली के सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ईरानी ने ट्वीट कर कहा, 'सिसकने की नकली कहानियों को आगे बढ़ाने के बजाय खुद को बेदाग साबित करना आसान होगा क्योंकि अब लोग इसे सुनने वाले नहीं हैं। एक भी सवाल का जवाब न देकर केजरीवाल जी ने एक तरह से अपने मंत्री के हवाला गठजोड़ को स्वीकार किया है। स्मृति ईरानी ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और पूछा कि क्या केजरीवाल इस बात से इनकार कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 2010-11 से 2015-16 तक कोलकाता में हवाला ऑपरेटरों के समर्थन से 56 फर्जी कंपनियों का उपयोग करके 16.39 करोड़ रुपये का धन शोधन नहीं किया था। उन्होंने केजरीवाल से कई सवाल करते हुए कहा, 'क्या यह सच है कि प्रधान आयकर आयुक्त ने माना है कि 16.39 करोड़ की बेहिसाब आय अंकुश जैन और वैभव जैन की नहीं थी, बल्कि सत्येंद्र जैन इस आय के असली मालिक थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों को एक-एक करके गिरफ्तार करने के बजाय एक बार में गिरफ्तार करने का आग्रह करूंगा क्योंकि इससे केवल दिल्ली का विकास बाधित होगा। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसा हिमाचल विधानसभा चुनाव की वजह से हो रहा है तो कुछ का कहना है कि इसका कारण पंजाब विधानसभा चुनाव है। कुछ भी हो, हम सभी को एक साथ गिरफ्तार करो और सभी एजेंसियों द्वारा हमारी जांच कराई जाए।
रीजनल नार्थ
अब सिसोदिया हो सकते हैं अरेस्ट केजरीवाल के दावे पर समृति ईरानी का पलटवार