अमेरिका में ब्रिटेन के राजदूत किम डारोक को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। डारोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने इस्तीफे की पुष्टि की है। दरअसल, डारोक का एक ई-मेल लीक हो गया था जिसमें उन्होंने ट्रंप प्रशासन को लेकर नकारात्मक बातें कही थीं। विदेश मंत्रालय के अंडर सचिव सर साइमन मैकडॉनल्ड ने कहा, हम खुशकिस्मत हैं कि आपको दोस्त और सहयोगी के रूप में पाया। आप बेहतरीन हैं। आज सुबह मुझे सर किम डारोक का इस्तीफा स्वीकार करना पड़ा, जो मैं नहीं चाहता था।