YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी घटा

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व भी घटा

मुंबई । देश के विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट आई है। लगातार दो हफ्ते तक बढ़ने के बाद 3 जून, 2022 को समाप्त हुए सप्ताह में यह 30.60 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इससे पहले 27 मई, 2022 को समाप्त हुए सप्ताह में यह 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर पहुंच गया था जबकि 20 मई, 2022 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.695 अरब डॉलर घटकर 597.73 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई के जारी ‎किए गए साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, 3 जून को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) में आई कमी की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 20.8 करोड़ डॉलर घटकर 536.779 अरब डॉलर हो गई। डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है। आंकड़ों के मुताबिक रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य भी 7.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.843 अरब डॉलर रह गया। रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (एमआईएफ) में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 2.8 करोड़ डॉलर घटकर 18.41 अरब डॉलर रह गया। आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 50 लाख डॉलर बढ़कर 5.025 अरब डॉलर हो गया। 
 

Related Posts