मुंबई । एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति एक्टर अभिषेक बच्चन के संग फिर से काम करना चाहती है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा होता है तो उनके और अभिषेक के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होगा। आपको बता दें कि ऐश्वर्या-अभिषेक एक साथ कई सारी हिट फिल्में की हैं। फिल्म ‘गुरु’, ‘रावण’, उमराव जान , ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘सरकार राज, ‘धूम 2’ और ‘कुछ ना कहो’ से यह जोड़ी दर्शकों के दिलो दिमाग पर छाई हुई है। इसके अलावा भी इस जोड़ी को कई अन्य फिल्मों और विज्ञापनों में एक साथ काम करते हुए देखा गया। ऐसे में फैन्स लंबे समय से इस जोड़ी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।खबरों के अनुसार, जब ऐश्वर्या से अभिषेक के साथ दोबारा काम करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने उम्मीद भरी निगाहों से आसमान की ओर देखते हुए कहा, “ऐसा होना चाहिए। ” रिपोर्ट के अुनसार, ऐश्वर्या स्पष्ट रूप से अभिषेक संग काम करना चाहती हैं। अगर होता है तो यह उनके और अभिषेक के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होगा।
आपको याद दिला दें कि ऐश्वर्या से पहले एक साथ करने पर अभिषेक भी अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह ऐश्वर्या के साथ फिर से काम करना पसंद करेंगे, लेकिन उसके लिए ‘सही समय पर सही स्क्रिप्ट होनी चाहिए’। बता दें कि अभी हाल ही में कान्स 2022 और आईफा अवार्ड्सशो में ऐश्वर्या-अभीषेक को एक साथ शिरकत करते हुए देखा गया। इस दौरान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अभी तक छाए हुए हैं। जिन्हें देखकर फैंस खूब खुश हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
अभिषेक संग फिर से काम करने की इच्छा जताई ऐश्वर्या ने -एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा