
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और डायरेक्टर विग्नेश मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल दोनों 9 जून को शादी के बंधन में बंधने के तुरंत बाद तिरुपति बाला जी का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं इस दौरान नयनतारा को मंदिर परिसर के अंदर चप्पल पहन कर टहलते और फोटोशूट कराते हुए देखा गया था। जबकि वहां पर जूते चप्पल पहना और फोटोग्राफी करना सख्त मना है। अब इसके बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम समिति के चीफ विजिलेंस सिक्योरिटी ऑफिसर नरसिम्हा किशोर ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। नरसिम्हा किशोर ने नयनतारा पर आरोप लगाते हुए कहा, 'नयनतारा इस दौरान मंदिर परिसर में चप्पल पहनकर घूम रही थीं। हमारे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें तुरंत रोका। हमने सीसीटीवी फुटेज में पाया कि दोनों ने नियम को तोड़ते हुए वहां फोटोशूट भी करवाया है, जो यहां मना है।'